Ballia Top News: फ्रांसिस पुर में नवनिर्मित भव्य फ्रांसिस कान्वेन्ट का उद्धाटन
बलियां जनपद के रसडा तहसील अंतर्गत फ्रांसिस पुर में नवनिर्मित भव्य फ्रांसिस कान्वेन्ट का उद्धाटन वाराणसी धर्मप्रान्त के धर्माध्यक्ष डा युजिन जोसफ के आशिष एवम मदर जनरल नन्दिता के द्वारा फीता काट कर किया गया।उसके बाद दीप प्रज्वलन के साथ नव निर्मित चर्च में विधिवत प्रार्थना किया गया।इस मौके पर छात्रावास की छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ कर सुन्दर बधाई गीत एवम नृत्य कि प्रस्तुति की गयी।कार्यक्रम के पश्चात सभी आगन्तुकों के लिए प्रिति भोज का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में संस्था की पूर्व क्षेत्राधिकारी सिस्टर ऐनी.एवम वर्तमान क्षेत्राधिकारी सिस्टर श्रृति .सिस्टर अश्रिता.सिस्टर सरला.सिस्टर लीमा.सिस्टर रिचर्डिस.सिस्टर मार्ग्रेट.सिस्टर पुष्पिता.सिस्टर अभया.सिस्टर नूतन.सिस्टर अमता.सिस्टर लता.सिस्टर सरिना.सिस्टर स्मिता.फादर जान अब्राहम विकार जनरल वाराणसी. फादर जान मसीह.फादर मैनुअल. फादर ब्रायन.फादर जोसफ लकडा.फादर अमल राज.फादर एन्थोनी राज.फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।रिपोर्टर -विकास राय
Post a Comment